
रांझी थाना क्षेत्र के पुराना शोभापुर इलाके में देर रात बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाते हुए पुलिस की गश्त को खुली चुनौती दी। पहले उन्होंने एक कार में तोड़फोड़ की, फिर घर के बाहर खड़ी बाइक को आग के हवाले कर दिया। बदमाशों के जाने के बाद ही लोग घरों से बाहर निकले और पुलिस को सूचना दी।
मोइनुद्दीन उर्फ मोनू ने रांझी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वह नगर निगम में अन्ना क्रांति वाला डंपर चलाते हैं। उन्होंने बताया कि रात 2 बजे उनके घर के पीछे मोहल्ले के प्रवीण रजक, देबू अन्ना, अरुण पटेल और एक अन्य युवक शराब पी रहे थे। जब वह बाहर निकले तो युवकों ने शराब पीने के लिए उनसे पैसे मांगे। मना करने पर आरोपियों ने गाली-गलौच शुरू कर दी और मारपीट करने दौड़ पड़े। इसके बाद उन्होंने घर के पास खड़ी कार में लोहे की रॉड और लाठी से तोड़फोड़ की।
भागते समय आरोपियों ने फिरोज खान की बुलेट बाइक में आग लगा दी और हनीफ खान के घर के सामने खड़ी मोटरसाइकिल में भी जमकर तोड़फोड़ की। जाते-जाते बदमाशों ने धमकी दी कि अगर किसी ने पुलिस में रिपोर्ट की तो जान से मार देंगे।
