
छतरपुर के सौरा गांव में शनिवार रात 60 साल के बुर्जुर्ग पर दो लोगों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। बदमाशों ने उन्हें ईंट से भी पीटा। राहगीरों ने घायल को बाइक से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।
पीड़ित की पहचान ब्रजकिशोर दुवे के रूप में हुई है। ब्रजकिशोर के बेटे तेज प्रताप का मोबाइल चोरी हो गया। उन्होंने चोरी हुए मोबाइल पर कॉल किया। कॉल मिलान कुशवाहा ने उठाया और उन्हें गांव के शंकर जी मंदिर के पास बुलाया।
सिर में 6 टांके लगे
मंदिर पर पहुंचते ही मिलान कुशवाहा और छोटू कुशवाहा ने ब्रजकिशोर पर हमला कर दिया। छोटू ने पीछे से कुल्हाड़ी से वार किया, जिससे उनके सिर में 6 टांके लगे। मिलान ने ईंट से आंख और कान पर हमला किया।
एक पक्ष दर्ज कराई शिकायत
ओरछा रोड टीआई दीपक यादव ने बताया कि एक पक्ष ने रात में शिकायत दर्ज कराई है। दूसरा पक्ष अभी तक थाने नहीं आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।