
बारिश का मौसम शुरू हो चुका है और जिले में अभी भी कई स्कूल जर्जर हालत में हैं, जहां बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी और सभी बीईओ व बीआरसी को तीन दिन में स्कूल भवनों की स्थिति की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।
हादसा होने पर दर्ज करेंगे आपराधिक मामला
जानकारी के अनुसार, जिले में 71 जर्जर स्कूल भवनों की पहचान की गई है। कलेक्टर ने इन स्कूलों को तुरंत वैकल्पिक स्थानों पर स्थानांतरित करने और जर्जर भवनों को सात दिन में गिराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि जर्जर भवनों में किसी दुर्घटना की स्थिति में दोषियों पर आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा।
पिछले साल दीवार गिरने से हुई थी चार बच्चों की मौत
पिछले साल रीवा में एक स्कूल की बगल की दीवार गिरने से चार बच्चों की मौत हो गई थी। यह हादसा बच्चों के स्कूल से घर जाते समय हुआ था। इस घटना के बाद इस वर्ष विशेष सावधानी बरती जा रही है।
