
दमोह जिला जेल से दो वीडियो सामने आए हैं। एक वीडियो डेढ़ माह पहले शॉर्ट एनकाउंटर में पकड़े गए कासिम खान का है। दूसरे वीडियो में कई अन्य कैदी नजर आ रहे हैं।
जेल अधीक्षक सीएल प्रजापति ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। कलेक्टर सुधीर कोचर ने जेल प्रशासन मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी है। जेल अधीक्षक के अनुसार यह वीडियो पुराना है। संबंधित कैदी को सजा के तौर पर 15 दिन की मुलाकात बंद की गई थी। उसे शिवपुरी जेल में ट्रांसफर कर दिया गया है।
जेल अधीक्षक ने बताया कि मुलाकात के दौरान महिला मुलाकातियों की आंतरिक तलाशी नहीं ली जा सकती। इससे कई बार चूक हो जाती है। मानवाधिकारों के कारण कैदियों पर ज्यादा सख्ती नहीं की जा सकती।
जेल के पास स्थित मस्जिद की मीनार काफी ऊंची है। शुक्रवार को यहां 15,000 से अधिक लोग आते हैं। जेल प्रशासन को इससे सुरक्षा की चिंता है।
एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने कहा कि जेल की आंतरिक सुरक्षा जेल प्रशासन की जिम्मेदारी है। बाहरी सुरक्षा के लिए एसएएफ और कोतवाली पुलिस गश्त करती है। कलेक्टर कोचर ने बताया कि वीडियो बनाने वाले की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

