
दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र में राजनगर तालाब की पहाड़ी पर सोमवार सुबह एक युवक का शव मिला। मृतक की पहचान पन्ना निवासी 25 वर्षीय दयाराम लोधी के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में गला घोंटकर हत्या किए जाने की आशंका जताई गई है।
सीएसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि स्थानीय लोगों से शव की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के परिजनों से संपर्क किया गया। परिजनों ने बताया कि दयाराम 2 दिन से घर से बाहर था। उससे फोन पर बात हुई थी, लेकिन उसने अपना स्थान नहीं बताया था।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। अभी तक घटना से जुड़े कोई सबूत नहीं मिले हैं। डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया गया है। आसपास के क्षेत्र में साक्ष्य जुटाने का काम जारी है।