
दमोह के नोहटा थाना क्षेत्र में राजघाट के पास तेजगढ़ दक्षिण संभाग में पदस्थ आउटसोर्स लाइन कर्मचारी इंदुर सिंह (50) की ट्रक से टक्कर में मौत हो गई।
घटना सोमवार रात करीब 10 बजे की है। इंदुर सिंह बिजली सुधार का काम करने के बाद बाइक से अपने घर मौजीलाल खमरिया लौट रहे थे। राजघाट के पास ट्रक (एमपी 20 जेड एस 6408) से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मंगलवार सुबह शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।