
सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में घरेलू रंजिश के चलते जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया है।
मामला 24 जून का है, जब बड़ा करीला संत रविदास वार्ड निवासी रोशन अहिरवार बस स्टैंड से घर लौट रहा था। बोरेघोड़ा के पास कमलेश अहिरवार ने उस पर पत्थर से हमला कर दिया, जिससे उसके सिर और कंधे पर चोट आई। इसी दौरान छोटू और लल्लू अहिरवार भी वहां पहुंच गए और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
बीचबचाव के दौरान मारा था छुरा
विवाद की सूचना पर रोशन की मां विजयरानी और भाई यशवंत मौके पर पहुंचे। बीचबचाव के दौरान छोटू अहिरवार ने विजयरानी के पेट में छुरा मार दिया, जबकि लल्लू अहिरवार ने यशवंत के सिर पर लाठी से वार किया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से विजयरानी को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गुरुवार को करीला क्षेत्र से लल्लू और छोटू अहिरवार को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।