
जबलपुर के अतिथि शिक्षक की उत्तरप्रदेश के कुशीनगर में हत्या कर दी गई। 49 साल का शिक्षक यहां शादी करने गए थे। शादी 2 जून को होनी थी, लेकिन अचानक वो लापता हो गए। 27 जून को उनका शव मिला।
अतिथि शिक्षक इंद्र कुमार तिवारी कुछ दिन पहले जबलपुर के रिमझा गांव में अनिरुद्धाचार्य महाराज की कथा में शामिल हुए थे। यहां उन्होंने महाराज से सवाल किया था, ‘मेरी शादी कब होगी?’ उनका ये वीडियो वायरल हुआ था।
पुलिस को शक है कि इसी वीडियो को देखकर किसी गिरोह ने इंद्र कुमार को शादी का झांसा दिया। जब वह शादी करने पहुंचे तो लूट के बाद उनकी हत्या कर दी।
मझौली थाना प्रभारी जेपी द्विवेदी ने बताया, कुशीनगर के रहने वाले कौशल गौड़ को गिरफ्तार किया है। पूछताछ की जा रही है। वारदात उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुई है, इसलिए आगे की जांच वहीं की पुलिस कर रही है।
खुशी नाम की लड़की से रिश्ता तय हुआ
जबलपुर के मझौली के पड़वार गांव के रहने वाले इंद्र कुमार के माता-पिता नहीं हैं। वे गांव में अकेले ही रहते थे। स्कूल में पढ़ाने के साथ खेती करते थे। इंद्र कुमार शादी के लिए लड़की ढूंढ रहे थे। परिजनों को उन्होंने बताया था कि 30 मई को वह कुशीनगर जा रहे हैं। उनकी शादी खुशी नाम की युवती से तय हुई है।
इंद्र कुमार ने अपनी एक एकड़ जमीन गिरवी रखकर करीब डेढ़ लाख रुपए जुटाए थे। इन रुपयों से उन्होंने दुल्हन के लिए जेवरात खरीदे। 30 मई को वे कुशीनगर के लिए रवाना हुए। 5 जून तक उनका रिश्तेदारों से फोन पर संपर्क बना रहा, लेकिन इसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया
8 जून को गुमशुदगी, 27 जून को मिली लाश
इंद्र कुमार का फोन बंद होने के बाद परिजनों ने उन्हें तलाशना शुरू किया। जब कुछ पता नहीं चला तो 8 जून को मझौली थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। पुलिस ने उनका मोबाइल सर्विलांस पर लिया। साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो भी खंगाले।
27 जून को जबलपुर पुलिस को सूचना मिली कि कुशीनगर के हाटा कोतवाली क्षेत्र के उपासपुर गांव में एक अज्ञात शव बरामद हुआ है। जब पहचान कराई गई तो शव इंद्र कुमार तिवारी का होना पाया गया। शव के पास से न तो मोबाइल मिला, न ही जेवरात और नकदी मिली। इससे पुलिस को साफ हो गया कि हत्या लूट के इरादे से की गई है।