
सागर में लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार को कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी संतोष कुमार जैन को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। वे एक दुकानदार से दुकान के लाइसेंस रिन्यूअल और मक्का की सैंपल रिपोर्ट पक्ष में देने के बदले 50 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे थे। जानकारी के मुताबिक 30 जून को उन्हें रिटायर होना था।
शिकायतकर्ता सुनील कुमार जैन नई सब्जी मंडी, तिलकगंज में “खुशहाल कृषि सेवा केंद्र” के नाम से कृषि दवाइयों की दुकान चलाते हैं। उन्होंने बताया कि दुकान का लाइसेंस रिन्यू कराना था और मक्का सैंपल की रिपोर्ट भी पेंडिंग थी। इसके लिए उन्होंने वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी संतोष कुमार जैन से संपर्क किया।
सुनील जैन के मुताबिक, अधिकारी ने दोनों कामों के बदले 50 हजार रुपए की मांग की। 27 जून को उन्होंने पहली किश्त के रूप में 10 हजार रुपए दे दिए थे। इसके बाद वे लोकायुक्त कार्यालय पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।
दुकान पर पहुंचकर ली रिश्वत, उसी समय पकड़े गए
शिकायत की जांच के बाद लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाया। व्यापारी ने संतोष जैन को 50 हजार रुपए देने के लिए बुलाया। जब अधिकारी दुकान पर पहुंचे और रिश्वत ली, उसी वक्त लोकायुक्त टीम ने दबिश देकर उन्हें रंगेहाथ पकड़ लिया।
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज
लोकायुक्त डीएसपी संजय जैन ने बताया, “वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी संतोष जैन को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। वे पहले 10 हजार रुपए पहले ही ले चुके थे। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।”