
सागर के पटनाबुजुर्ग गांव में रविवार को गांजे की खेती पकड़ाई है। पुलिस ने खेत में दबिश देकर 15 से ज्यादा गांजे के पौधे जब्त किए हैं। साथ ही खेत मालिक को हिरासत में लिया है, जिसे थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। देर रात तक पुलिस मामले में कार्रवाई करती रही।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पटनाबुजुर्ग गांव में खेत में गांजे के पौधे लगे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई के लिए रवाना की गई। पुलिस टीम रविवार शाम पटना बुजुर्ग पहुंची और मुखबिर के बतायानुसार खेत में दबिश दी। जहां पर खेत की मेड़ पर 15 से ज्यादा गांजे के पौधे लगे हुए मिले। पौधे काफी पुराने बताए जा रहे हैं। पुलिस ने पौधों को काटकर जब्त किया है।
एक साल पुराने हैं गांजे के पौधे
सूत्रों की मानें तो पटना बुजुर्ग में लंबे समय से गांजे की खेती की जा रही थी। कार्रवाई में जब्त हुए गांजे के पौधे करीब एक साल पुराने हैं। वो काफी बड़े हो गए थे। मामले में रहली पुलिस खेत मालिक से गांजे के संबंध में पूछताछ कर रही है। जल्द ही पुलिस मामले का खुलासा करेगी।
