
पन्ना में रविवार को झरने पर पिकनिक मनाने के लिए गए थे। नहाने के दौरान तीन दोस्त बह गए, शाम होने के कारण रेस्क्यू नहीं हो सका। आज होगी तलाश
जिले में बृहस्पति कुंड(झरना) रविवार को पिकनिक मनाने आए तीन युवक गहरे पानी में डूब गए। तीनों युवक अपने दोस्तों के साथ कुंड में नहा रहे थे।
पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने कुंड के आसपास तलाशी की। अंधेरा होने के कारण गहरे पानी में तलाशी अभियान नहीं चलाया जा सका। इन युवकों के नाम अभिषेक वर्मन (18) निवासी जिगदहा जिला पन्ना, कृष्णा शर्मा(18) और त्वरित चौधरी (17), दोनों भरहूत नगर सतना के हैं। ये युवक दोस्तों के साथ बृहस्पति कुंड में झरना देखने आए थे और अन्य साथियों के साथ नहाने लगे।
ये युवक शाम को 5 बजे लापता हुए। एसडीआरएफ प्रभारी प्लाटून कमांडेंट सत्यपाल जैन ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। शाम का समय हो जाने से रेस्क्यू शुरू नहीं हो पाया। सोमवार सुबह रेस्क्यू शुरू कर युवकों की तलाश की जाएगी।