
रीवा जिले के सिरमौर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक को अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। रीवा के कई ग्रामीण इलाकों में ड्रग्स के नशे की तस्करी धड़ल्ले से की जा रही है। ये नशा कहां से लाया जा रहा है, ये पता लगाना पुलिस के लिए एक चुनौती की तरह है।
दरअसल सोमवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति क्योंटी रोड के पास नशीला पदार्थ लेकर घूम रहा है। सूचना मिलते ही थाना सिरमौर की टीम ने मौके पर दबिश दी और रेशू सिंह पिता हरिकरण सिंह परिहार, उम्र 30 साल, निवासी दुलहरा को गिरफ्तार किया।
आरोपी के पास से 9.30 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई है, जिसकी बाजार में कीमत करीब 25 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराएं 8, 21, 22 के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार रेशू सिंह एक आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं।
कार्रवाई में थाना प्रभारी दीपक तिवारी, उप निरीक्षक पीएन सतनामी, प्रधान आरक्षक अशोक सिंह, आरक्षक कैलाश सोलंकी और सत्यप्रकाश सिंह जैसे ही मौके पर पहुंचे। आरोपी भागने लगा,जिसे पुलिस की टीम ने दबोच लिया। फिलहाल पुलिस यह पता लगा रही कि आरोपी ड्रग्स कहां से लेकर आया था और किसे सप्लाई करता था।
एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त अभियान आगे भी जारी रहेगा। जब भी इस तरह की सूचना मिलती है,हम कार्यवाही करते हैं।
