
दमोह यातायात थाने में पदस्थ एएसआई रमेश तिवारी (58) की सोमवार रात को मौत हो गई। वे मानस भवन के पास स्थित एक निजी क्लिनिक में पैर के घाव की ड्रेसिंग कराने गए थे। ड्रेसिंग के दौरान वे अचानक स्टूल से गिरकर बेहोश हो गए।
डॉक्टर वीरेंद्र सिंह और उनकी टीम ने हार्ट अटैक की आशंका देखते हुए एएसआई को तुरंत सीपीआर दी। उन्हें जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया। हालांकि, सभी प्रयासों के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। डॉक्टरों का मानना है कि हृदय गति रुकने से मौत हुई है। मृत्यु के सटीक कारण की पुष्टि के लिए मंगलवार को पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
शुगर के मरीज थे तिवारी
यातायात प्रभारी दलबीर सिंह मार्को ने एएसआई तिवारी शुगर के मरीज थे और उनके पैर में एक पुरानी चोट थी जो ठीक नहीं हो रही थी। उनके दो बेटे हैं, जिनमें से एक जबलपुर में आरक्षक के पद पर कार्यरत है और दूसरा बेटा उनके साथ रहता है।