
सागर जिले के गढ़ाकोटा में एक 30 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद परिजनों ने सोमवार रात सागर-दमोह मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। परिजनों ने कुछ लोगों पर करंट लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
खेत के मकान में मिला शव
किला वार्ड गढ़ाकोटा निवासी दिनेश पटेल (30) का शव सोमवार को खेत में बने मकान में मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया, जिसके बाद उन्होंने बिंदी तिराहे पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाइश देकर शांत कराया, लेकिन देर रात तक परिजन कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर डटे रहे।
जमीनी विवाद का आरोप
मृतक के भाई ने बताया कि उनका ठाकुर परिवार से जमीनी विवाद चल रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि तीन दिनों से बीमार दिनेश भोरदहार स्थित खेत के मकान में सो रहा था, जहां 20 से अधिक लोगों ने उसके शरीर पर तार लपेटकर करंट लगा दिया। मकान का दरवाजा बाहर से बंद था।
पुलिस कर रही जांच
रहली एसडीओपी प्रकाश मिश्रा ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। घटनास्थल को सील कर दिया गया है। मंगलवार को एफएसएल टीम मौके पर पहुंचकर जांच करेगी। उन्होंने कहा कि सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
