
हटा में मड़ियादो गांव के पटेनी मोहल्ले में सड़क की खस्ता हालत से परेशान ग्रामीणों ने एसडीएम राकेश मरकाम को ज्ञापन सौंपा है। इसमें सड़क मार्ग की समस्या बताई गई।
ग्रामीण लालू छिरौलिया ने बताया कि बारिश के मौसम में सड़क पर पानी भर जाता है। इससे कीचड़ बन जाता है। पूरी सड़क में जगह-जगह गड्ढे हैं। यहां पाइपलाइन बिछाने के बाद से सड़क की मरम्मत नहीं हुई है।
राशि स्वीकृत, फिर नहीं हुआ सुधार कार्य
ग्राम पंचायत को ढाई लाख रुपए की राशि स्वीकृत हुई है। फिर भी सड़क का सुधार नहीं कराया गया। पंचायत में कई बार शिकायत की गई। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसलिए ग्रामीणों को एसडीएम कार्यालय आकर ज्ञापन देना पड़ा।
लोगों ने आंदोलन की दी चेतावनी
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि एक सप्ताह में सड़क का सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन करेंगे। इसकी जवाबदारी प्रशासन की होगी।
एसडीएम मरकाम ने ज्ञापन लेकर ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान होगा। वे संबंधित अधिकारियों तक शिकायत पहुंचाएंगे ताकि जल्द कार्रवाई हो सके।