
रीवा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मलियान टोला में दो साल पहले हुए तेजाबकांड में कोर्ट ने मुख्य आरोपी कृष्णा मुरारी सोनी उर्फ कृष्णा सोनी को 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है।
अतिरिक्त लोक अभियोजन डीएन मिश्रा ने बताया कि 14 नवंबर 2023 को आरोपी कृष्णा सोनी ने पड़ोसी अंशु सिंह बघेल से विवाद के बाद नगर निगम के कर्मचारी शाहिद बाल्मीकि, निशांत बाल्मीकि, अजय बाल्मीकि और समीर बाल्मीकि पर तेजाब फेंक दिया था। इस घटना में चारों युवक गंभीर रूप से झुलस गए थे। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर गिरफ्तार किया।
मामले की सुनवाई के दौरान न्यायालय ने गवाहों और सबूतों के आधार पर इसे गंभीर अपराध मानते हुए कृष्णा सोनी को 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई।
ऐसे हुआ था हमला
तेजाबकांड की यह घटना तरहटी मोहल्ले के मलियान टोला की है। आरोपी कृष्णा सोनी का पड़ोसी अंशु सिंह से मामूली विवाद हुआ था। विवाद शांत कराने आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी अपने घर गया और तेजाब से भरी बोतल लाकर भीड़ पर फेंक दी। इसमें 4 लोग झुलस गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां उसे दोषी करार देते हुए सजा सुनाई गई।