
पन्ना जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र में कुंआखेड़ा गांव के पास एक चलते ट्रक में आग लग गई। ट्रक दमोह से कटनी की ओर पान-मसाला, गुटखा लेकर जा रहा था।
कुंआखेड़ा गांव के पास इंजन गर्म होने से ट्रक में आग लग गई। आग की लपटें देखते ही ट्रक चालक और कंडक्टर ने तुरंत कूदकर अपनी जान बचाई। आग ने ट्रक के अगले हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड को बुलाया गया और आग पर काबू पाया गया। हादसे में ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक में लदा पान-मसाले का सामान भी जल गया।