
रीवा के सेमरिया तहसील स्थित भमरा गांव में शासकीय जमीन पर कब्जे को लेकर बुधवार को दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष के लोग तलवार लेकर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जमीन की जुताई करने पर विवाद, तलवार लहराई
घटना में आदिवासी परिवार को बेदखल करने के लिए गांव के दबंगों द्वारा धमकाने का आरोप है। विवाद उस समय शुरू हुआ जब एक पक्ष ट्रैक्टर लेकर जमीन की जुताई करने पहुंचा और दूसरा पक्ष तलवार लेकर वहां आ गया।
पीड़ितों की शिकायत पर एडिशनल एसपी विवेक लाल के निर्देश पर थाना प्रभारी विकास कपीस ने शंकर मिश्रा और मन्नू पांडेय के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है। दोनों पक्ष एक-दूसरे के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं।
दो लोगों पर केस
थाना प्रभारी विकास कपीस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।