
सागर के रहली में आबकारी विभाग की टीम ने 7.30 लाख रुपए कीमत की शराब पकड़ी है। शराब खेत में बने मकान में स्टाक करके रखी गई थी। टीम ने कार्रवाई करते हुए मकान से अंग्रेजी शराब के करीब 18 ब्रांड की 86 पेटी शराब जब्त की है। एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। जिससे शराब के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, बुधवार को आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रहली में सागर-जबलपुर बायपास के पास स्थित खेत में बने मकान में बड़ी मात्रा में अवैध रूप से शराब रखी हुई है। सूचना मिलते ही टीम गठित कर कार्रवाई के लिए रवाना की गई। टीम ने मुखबिर के बतायानुसार खेत में पहुंचकर दबिश दी। पक्के मकान को घेरा। तलाशी लेने पर मकान में बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई। कार्रवाई करते आबकारी टीम ने मौके से व्हिस्की, बोतका, बीयर समेत करीब 18 ब्रांड की 86 शराब पेटियां जब्त की है। जिनकी कीमत करीब 7 लाख 30 हजार रुपए है। मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। टीम शराब को लोडिंग वाहन की मदद से आबकारी कार्यालय लाई है।
आरोपी से शराब के संबंध में पूछताछ कर रहे
आबकारी विभाग के एसआई सियाराम चौधरी ने बताया कि सागर-जबलपुर बायपास के पास बने मकान से अंग्रेजी शराब की 86 पेटियां जब्त की है। मौके से आरोपी लक्ष्मीकांत अहिरवार को गिरफ्तार किया है। आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है। शराब के संबंध में पूछताछ की जा रही है। इस समय जिले में दमोह और रायसेन जिले से अवैध रूप से शराब का परिवहन किए जाने की शिकायतें मिल रही हैं। मामले में लगातार कार्रवाई की जा रही है।