
रीवा के सिटी कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को चाकू की नोक पर लूट की वारदात हुई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
भिटवा निवासी मान सिंह साकेत ने पुलिस को बताया कि निपनिया कालिका आईटीआई के पास कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने अपनी बाइक उनकी बाइक के सामने लगाकर चाकू दिखाया और जबरन उनके मोबाइल से फोन-पे के जरिए 5 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिए। इसके अलावा उन्होंने जेब से 5 हजार रुपए नगद भी छीन लिए।
बाइक, मोबाइल और 7,300 रुपए बरामद
थाना प्रभारी श्रृंगेश राजपूत ने बताया कि तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस ने नीलकंठ तिवारी (24) निवासी बड़ा गांव और अमित कुमार पांडेय (23) निवासी पांडेय टोला चुनहाई कुआं को हिरासत में लिया।
पूछताछ में दोनों ने वारदात करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से बाइक, मोबाइल और चाकू के साथ लूटी गई राशि में से 7,300 रुपए बरामद कर लिए हैं। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।