
दमोह जिले के गैसाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस ने शराब के अवैध परिवहन को पकड़ा है। बुधवार देर रात 1:30 बजे भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों की सूचना पर यह कार्रवाई की गई।
पुलिस ने एक कार से 50 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की। यह शराब हटा से गैसाबाद क्षेत्र में ले जाई जा रही थी। पुलिस की घेराबंदी देखकर कार चालक अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन छोड़कर फरार हो गया।
संगठन के सदस्यों को सूचना मिली थी कि कार नंबर एमपी 15 जेडएफ 4117 से अवैध शराब का परिवहन किया जाएगा। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित कर दिया। मौके पर एसडीओपी प्रशांत सुमन भी पहुंचे।
पुलिस अब जांच कर रही है कि यह शराब किस ठेकेदार की है। फिलहाल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
