
सागर के रहली में एक निजी स्कूल संचालक का फर्जी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। आरोपियों ने एक अश्लील वीडियो में स्कूल संचालक का चेहरा एडिट कर लगाया और इसे स्कूल के छात्रों के अभिभावकों तथा संचालक के परिचितों को भेज दिया। पीड़ित ने रहली थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस से शिकायत में स्कूल संचालक ने बताया कि कुछ दिन पहले शाम करीब 6:30 बजे उन्हें पेरेंट्स का फोन आया। उन्होंने बताया कि उन्हें एक अज्ञात नंबर से एक वीडियो प्राप्त हुआ है, जिसमें स्कूल के बच्चों के साथ संचालक का कथित अश्लील वीडियो है।
एडिटिंग कर वीडियो में लगाया संचालक का चेहरा
जब स्कूल संचालक ने वीडियो देखा तो पाया कि किसी अन्य व्यक्ति के नग्न वीडियो में एडिटिंग कर उनका चेहरा लगा दिया गया है। इसी वीडियो को बाद में एक अज्ञात नंबर से स्कूल संचालक और उनके कई परिचितों को भी भेजा गया।
साइबर सेल कर रहीं जांच
पीड़ित ने शिकायत में कहा कि इस फर्जी वीडियो के कारण उनकी और स्कूल की प्रतिष्ठा को गंभीर नुकसान पहुंच रहा है। वे मानसिक रूप से प्रताड़ित हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर सेल की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।