
सागर के रहली में 86 पेटी अवैध शराब जब्त करने के मामले में नया मोड़ आ गया है। आरोपी लक्ष्मीकांत अहिरवार की पत्नी ऋतु ने आबकारी विभाग की कार्रवाई को गलत बताते हुए कहा है कि मकान भूसा रखने के लिए किराए पर दिया गया था।
ऋतु ने बताया कि जिस मकान से शराब बरामद हुई, वह उनके ससुर नन्नाई अहिरवार के नाम पर है। मकान छुट्टू राठौर और सोमेश राठौर को किराए पर दिया गया था। किरायानामा बनवाने को कहा गया, लेकिन वे टालते रहे। उन्होंने कहा कि उनके पति सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और उनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।
एक दिन पहले ही हुई थी कार्रवाई
बुधवार को आबकारी विभाग ने सागर-जबलपुर बायपास के पास स्थित खेत में बने मकान से 7.30 लाख रुपए की 86 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की थी। मामले में लक्ष्मीकांत को गिरफ्तार किया गया था।
आबकारी एसआई बोले- गलत कार्रवाई के आरोप निराधार
वहीं मामले में आबकारी एसआई सियाराम चौधरी ने बताया कि आरोपी लक्ष्मीकांत ने ही प्रेमनारायण उर्फ छुट्टू राठौर को मकान किराए पर दिया था। उसके बयान के बाद प्रेमनारायण को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने गलत कार्रवाई के आरोप को निराधार बताया है।

आरोपी लक्ष्मीकांत अहिरवार की पत्नी