
जबलपुर शहर में मानसून की पहली ही बारिश ने नगर निगम की तैयारियों की पोल खोल दी है। आधारताल क्षेत्र में पानी से भरी सड़क पर बना एक बड़ा गड्ढा हादसे का कारण बन गया। इस गड्ढे में एक रिक्शा पलट गया, जिसमें दो स्कूली बच्चों और महिलाओं सहित कुल पांच लोग सवार थे। हादसे में बच्चों-महिलाओं को मामूली चोटें आई हैं। हादसे का वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
घटना 26 जून की बताई जा रही है। रिक्शा आधारताल से रद्दी चौकी की ओर जा रहा था। सड़क पर जलभराव के कारण ड्राइवर को गड्ढा नजर नहीं आया और जैसे ही रिक्शा चालक ने पानी से भरे हिस्से से वाहन निकालने की कोशिश की, रिक्शा असंतुलित होकर पलट गया। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल मदद करते हुए रिक्शा सवारों को बाहर निकाला। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क किनारे क्षतिग्रस्त नाले के चलते यह गड्ढा बना है, जो जलभराव के कारण दिखाई नहीं देता। लोगों ने इस बारे में पहले भी शिकायत कीं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
नगर निगम कमिश्नर प्रीति यादव ने कहा कि
वायरल वीडियो संज्ञान में आया है। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मौके पर जाकर वस्तु स्थिति का जायजा लें। अगर गड्ढा अभी भी बना हुआ है, तो तत्काल उसे दुरुस्त करें। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार कौन है।