
जबलपुर के साइंस कॉलेज में प्राचार्य की कुर्सी को लेकर दो हफ्ते से विवाद चल रहा था। सरकार ने डॉ. संतोष जाटव को नया प्राचार्य नियुक्त किया था, लेकिन इससे पहले के प्राचार्य डॉ. ए.एल. महोबिया भी कॉलेज आ रहे थे और खुद को प्राचार्य बता रहे थे। ऐसे में एक ही कुर्सी के लिए दो लोगों का दावा बना रहा।
डॉ. जाटव ने 20 जून को कॉलेज में कार्यभार संभाल लिया था, लेकिन डॉ. महोबिया के रिलीव न होने से भ्रम की स्थिति बनी रही। इस दौरान जनभागीदारी समिति के सदस्यों ने डॉ. महोबिया पर काम में रुकावट डालने के आरोप लगाए।
अब उच्च शिक्षा विभाग ने डॉ. महोबिया का तबादला गंजबासौदा कॉलेज कर दिया है और विवाद खत्म हो गया है।
उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त क्षेत्रीय संचालक डॉ. पंजाबराव चंदेलकर ने बताया कि डॉ. संतोष जाटव ने नियम के मुताबिक कार्यभार संभाल लिया है और डॉ. महोबिया को रिलीव कर दिया गया है।