
सागर जिले के सनोदा थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में एक 20 वर्षीय युवक दीपक राज अहिरवार ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाकर जान दे दी थी। घटना 22 जून की है, लेकिन शुक्रवार को उसका लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला सुर्खियों में आया। वीडियो में युवक कहता है- “कभी किसी से प्यार मत करना, जो समय न दे सके।” इसके कुछ ही देर बाद उसने आत्महत्या कर ली।
परिजनों का कहना है कि दीपक छतरपुर की एक यूट्यूबर महिला से बातचीत बंद होने के कारण मानसिक रूप से परेशान था। इसी तनाव में उसने जान दे दी। मामले के सामने आते ही यूट्यूबर जानवी साहू ने बयान जारी कर सफाई दी है।
यूट्यूबर जानवी साहू बोलीं- ‘मैं शादीशुदा हूं, बातचीत सामान्य थी’
छतरपुर निवासी यूट्यूबर जानवी साहू ने मीडिया से कहा “मेरे इंस्टाग्राम पर दो लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं। मैं शादीशुदा हूं, दो बच्चों की मां हूं और यूट्यूब से ही परिवार चलाती हूं। राहुल अहिरवार से दो महीने पहले एक शादी समारोह में मुलाकात हुई थी, जहां मेरी सहेली संजना अहिरवार के माध्यम से परिचय हुआ। इसके बाद इंस्टाग्राम पर हंसी-मजाक और सामान्य बातचीत होती रही, लेकिन कभी शादी या प्रेम संबंध जैसी कोई बात नहीं हुई।”
घटना वाले दिन कॉल किया, नशे में था, इसलिए काट दिया
जानवी साहू ने बताया कि घटना के दिन रात 8 बजे राहुल का कॉल आया था, लेकिन वह नशे की हालत में था, इसलिए उन्होंने बातचीत बंद कर दी। इसके बाद क्या हुआ, उन्हें जानकारी नहीं है। जानवी ने यह भी दावा किया कि राहुल पहले समलैंगिक अपराध के मामले में छह महीने जेल में रह चुका है, जिसकी जानकारी उन्हें संजना ने दी थी।
मामले की निष्पक्ष जांच हो, दोषी पर कार्रवाई हो
जानवी ने कहा कि इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ वीडियो किसने डाला और बाद में डिलीट किया गया- यह भी जांच का विषय है। उन्होंने खुद पर लगे आरोपों से इनकार करते हुए कहा, “मैंने कभी किसी को झांसा नहीं दिया और न ही किसी प्रकार की भ्रामक बातें कीं। मैं चाहती हूं कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और जो दोषी हो, उस पर कार्रवाई हो।”
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और वायरल वीडियो की सच्चाई जानने की कोशिश में जुटी है। युवक की खुदकुशी और उसके पीछे की वजहों को लेकर अब कई सवाल खड़े हो रहे हैं।