
सागर में रहली थाना क्षेत्र के ग्राम धनगुवां में चोरों ने सूने मकान में सेंध लगाई। चोर मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के गहने और गेहूं लेकर फरार हो गए। वारदात की सूचना पर फरियादी सागर पहुंचा और मामले की शिकायत थाने में की है।
पुलिस के अनुसार फरियादी कमलेश पिता रम्मू अहिरवार उम्र 44 साल निवासी ग्राम धनगुवां ने थाने में आकर शिकायत की।
शिकायत में बताया कि वह परिवार के साथ वर्तमान में आगरा में रहकर मजदूरी कर रहा है। पिछले कुछ महीनों से आगरा में ही हूं। इस दौरान गांव के मकान में ताला लगा था। सूना मकान होने का फायदा उठाकर चोर घुसे गए। मैं आगरा में था तभी मेरे पिता ने फोन पर बताया कि तुम्हारे घर का ताला टूटा है। अंदर सामान बिखरा पड़ा है। मामले की जानकारी मिलने पर आगरा से अपने गांव धनगुवां आया।
जहां देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और घर के अंदर सामान फैला पड़ा है। घर में रखी गेहूं की बोरी, पलंग पेटी का ताला तोड़कर उसमें रखी छोटी पेटी से एक सोने का ताबीज, 16 गुरियों की माला, दो जोड़ी चांदी की पायल अज्ञात चोर लेकर भाग गए।
वारदात होने पर आसपास तलाश किया। लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। जिसके बाद थाने आकर शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।