
रीवा में आठ लोगों ने एक युवक को जमकर पीटा। सभी ने मिलकर एक साथ बेल्ट, चांटे और घूंसे मारे। इसका वीडियो सामने आया है। मामला शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात का है। संभागीय संजय गांधी अस्पताल में मरीज के अटेंडर के साथ आउटसोर्स के वार्ड बॉय और उसके साथियों ने अस्पताल पिटाई की है।
8 लोगों ने मिलकर एक शख्स को जमकर बेल्ट से पीटा। जमीन पर पटककर मारा। बताया गया कि पहले वॉर्ड बॉय ने अटेंडर को अस्पताल के भीतर पीटा और फिर अटेंडर से जुड़े लोगों ने वॉर्ड बॉय से बदला लिया। जिसके बाद अस्पताल के बाहर इंतजार कर रहे अटेंडर और उसके साथियों ने वार्ड बॉय के अस्पताल से निकलते ही उस पर हमला कर दिया।
हालांकि अटेंडर के मरीज का नाम क्या है और किस वार्ड बॉय ने उसके साथ मारपीट की अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन शनिवार शाम पूरी घटना का वीडियो निकलकर सामने आया है।
वीडियो सामने आने के बाद अमहिया पुलिस ने पूरे मामले में स्वत संज्ञान लेने की बात कह रही है। वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि अस्पताल की बिल्डिंग से निकल रहे एक युवक को गेट नंबर 2 के पास मौजूद आधा दर्जन से भी अधिक लोगों ने बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। जिसके बाद हमलावरों के चंगुल से निकले युवक ने गेट से बाहर भाग कर अपनी जान बचाई।
इससे पहले भी अस्पताल के आउटसोर्स कर्मचारी द्वारा पेशेंट के अटेंडर के साथ कई बार मारपीट की जा चुकी है। लेकिन कार्रवाई न होने के चलते बेखौफ हो चुके हैं। आउटसोर्स कर्मचारियों ने एक बार फिर मरीज के अटेंडर को अपना निशाना बनाया और उसके कुछ देर बाद ही खुद ही मारपीट के शिकार हो गए।
शिवा अग्रवाल, थाना प्रभारी अमहिया ने बताया कि आपके माध्यम से एक वीडियो सामने आया है। जिसमें कुछ लोग एक शख्स के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। पूरे मामले में अब तक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।