
सागर जिले में शनिवार को बंडा थाना अंतर्गत बरा चौकी पुलिस ने अवैध शराब परिवहन का मामला पकड़ा है। पुलिस ने एक कार से 47 पाव अंग्रेजी शराब बरामद की है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने सिंग्रावन से कंदवा मार्ग पर नाकाबंदी की। इस दौरान (एमपी15सीए0857) नंबर की कार को रोककर जांच की गई। कार में सवार तीनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अंकित सिंह ठाकुर, अजयपाल उर्फ कलू ठाकुर और प्रशांत विश्वकर्मा के रूप में हुई है। तीनों सनमति नगर कर्रापुर के रहने वाले हैं।
चौकी प्रभारी अशोक उपाध्याय ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई में जब्त की गई कार और शराब की कीमत 91 हजार रुपए से अधिक है। पुलिस शराब के स्रोत और संभावित अन्य संलिप्त लोगों के बारे में आरोपियों से पूछताछ कर रही है।