
दमोह जिले में भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। यहां बीते 24 घंटे में 4 इंच यानी 93 एमएम बारिश दर्ज की गई है। धनगौर गुंजी ग्राम पंचायत में प्राथमिक विद्यालय का पूरा परिसर जलमग्न हो गया है। विद्यालय भवन में पानी भर गया है। परिसर में स्थित हैंड पंप भी आधे से ज्यादा डूब गया है।
दलित मोहल्ले को पहाड़ी मार्ग से जोड़ने वाली सड़क की पुलिया बारिश के कारण बह गई है। गांव से निकलने वाले छोटे नाले पर बनी इस पुलिया को पानी का तेज बहाव अपने साथ बहा ले गया। इससे आवागमन पूरी तरह से रुक गया है।
ग्रामीणों ने पुलिया निर्माण में गुणवत्ता की कमी की ओर इशारा किया है। पहली ही बारिश में पुलिया के बह जाने से स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
अभिभावक स्कूल नहीं भेज बच्चे
स्कूल भवन इसी मार्ग पर स्थित है। पुलिया टूटने से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई है। अभिभावक बच्चों को स्कूल नहीं भेज पा रहे हैं। शिक्षकों को भी आने-जाने में मुश्किल हो रही है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से पुलिया के पुनर्निर्माण की मांग की है।
अब तक 320 मिमी बारिश
1 जून से अभी तक 320 एमएम बारिश दर्ज हो चुकी है। रविवार को भी आसमान में बादल छाए हुए हैं, सुबह से हल्की रिमझिम बारिश शुरू हुई थी जो अभी थमी हुई है लेकिन बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात की जाए तो आज दोपहर 12:30 बजे के बाद बारिश शुरू हो सकती है। अगले एक सप्ताह में मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार हर दिन बारिश होगी।