
सागर में एलिवेटेड कॉरिडोर से आत्महत्या का मामला सामने आया है। शनिवार रात को एक 45 वर्षीय व्यक्ति ने कॉरिडोर से कूदकर जान दे दी। पुलिस ने बोट क्लब के कर्मचारियों की मदद से तालाब से शव को बाहर निकाला और पंचनामा की कार्रवाई की।
जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात एक व्यक्ति ने एलिवेटेड कॉरिडोर से कूदकर जान दे दी। मृतक की पहचान पुरव्याऊ निवासी 45 वर्षीय चंदन सिंह राजपूत के रूप में हुई है। चकराघाट की ओर हुई इस घटना को आसपास के लोगों ने देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी।
रेस्क्यू कर निकाला शव
कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बोट क्लब के कर्मचारियों की मदद से तालाब में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। व्यक्ति को बोट की सहायता से बाहर निकाला गया और तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाया और रविवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
16 दिन में कॉरिडोर से कूदने की तीसरी घटना
स्थानीय लोगों ने बताया कि एलिवेटेड कॉरिडोर पर सुरक्षा जालियां नहीं होने से आए दिन कोई न कोई तालाब में कूदकर जान गंवा रहा है। पिछले 16 दिनों में कॉरिडोर से तालाब में कूदने की यह तीसरी घटना है।
इससे पहले 30 जून को एक युवती तालाब में कूदी थी। जिसे बोट क्लब के कर्मचारियों ने बचा लिया था। इसके साथ ही 20 जून को जैसीनगर क्षेत्र की रहने वाली महिला ने कॉरिडोर से तालाब में छलांग लगाई थी। लेकिन, पानी कम होने से जान बच गई थी।
कोतवाली टीआई मनीष सिंघल ने बताया-
तालाब में कूदे व्यक्ति की पहचान हो गई है। मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रहे हैं। घटना के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। परिजनों के बयान लिए जाएंगे।