
बीना रेलवे स्टेशन के सामने स्थित एक होटल में रविवार को पंखे से लटका एक युवक का शव मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा। इसके बाद पंचनामा बनाकर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।
जीआरपी मामले की जांच में जुटी है। पुलिस मर्डर और सुसाइड दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है।
घर से भागकर आया था
मृतक युवक की पहचान प्रेम उर्फ छोटू (41) निवासी हाथरस, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। वह करीब 25-30 वर्ष पहले घर से भागकर बीना आया था। यहां उसने विभिन्न होटलों में काम किया और कैंटीन के पास के भवन में रहने लगा था।
जीआरपी ASI मूलचंद ने बताया कि मृतक सोनकर की कैंटीन में काम करता था। वह रेलवे कर्मचारियों के लिए आवंटित आउट हाउस में अवैध रूप से रह रहा था। जीआरपी मामले की जांच कर रही है और अवैध कब्जे के बारे में रेलवे प्रशासन को सूचित करेगी।