
शनिवार देर रात बिलहरी इलाके में शराब के नशे में चूर कार सवार युवकों ने सड़क पर बैठे पांच गौवंशों को कुचल दिया, जिससे सभी की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद कार बेकाबू होकर पलट गई, लेकिन कार सवार मौके से भाग निकले।
घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें रात करीब 3 बजे तेज रफ्तार कार को सड़क पर बैठे गौवंशों को सीधी टक्कर मारते हुए देखा जा सकता है। टक्कर इतनी भीषण थी कि पांचों गौवंशों ने तत्काल दम तोड़ दिया।
पलट गई कार, लेकिन नहीं रुके आरोपी
टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर उलट गई, लेकिन हादसे के बावजूद कार में सवार युवक कार छोड़कर मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नगर निगम को सूचना देकर मृत गौवंशों को हटवाया, वहीं कार को जब्त कर फरार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि क्षेत्र में रात के वक्त तेज रफ्तार वाहनों का चलन बढ़ गया है, उन्होंने पुलिस से रात के समय सख्त गश्त और निगरानी की मांग की है।