
दमोह-छतरपुर स्टेट हाईवे पर बटियागढ़ थाना क्षेत्र के विपतपुरा गांव के पास रविवार रात एक दुर्घटना हुई। रात करीब 11 बजे आमने-सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर और कार की टक्कर हो गई।
हादसे में ट्रैक्टर के दो हिस्से हो गए। ट्रैक्टर चालक भगवत सिंह लोधी को गंभीर चोटें आईं। उन्हें पहले जिला अस्पताल ले जाया गया। हालत नाजुक होने पर जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
बटियागढ़ पुलिस ने बताया कि भगवत सिंह लोधी छतरपुर जिले के अग्नौर के रहने वाले हैं। वे रात में ट्रैक्टर लेकर छतरपुर की ओर जा रहे थे। दुर्घटना में शामिल कार की नंबर प्लेट एमपी 04 सीजे 7824 है।
कार चालक हादसे के बाद वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है। रजिस्ट्रेशन नंबर से पता चला है कि कार भोपाल के किसी व्यक्ति की है।
पुलिस मालिक की पहचान करने का प्रयास कर रही है। जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती ट्रैक्टर चालक की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है।
