
रीवा जिले में नशीली सिरप कोरेक्स की अवैध बिक्री लगातार जारी है। ग्रामीण क्षेत्रों में तो हालात और ज्यादा गंभीर हैं। ताजा मामला बेला बैजनाथ से सामने आया है, जहां खुलेआम कोरेक्स की बिक्री हो रही है।
इससे पहले रायपुर कर्चुलियान थाना के पहाड़िया गांव से भी ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था। उसमें एक युवक कोरेक्स बेचता नजर आया था। लगातार सामने आ रहे वीडियो से पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
आईजी ने दिए थे सख्त निर्देश
आईजी गौरव राजपूत ने सभी थाना प्रभारियों को साफ निर्देश दिए थे कि मेडिकल नशे की बिक्री पर सख्ती से रोक लगाई जाए। बावजूद इसके कोरेक्स की धड़ल्ले से बिक्री प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा रही है।
एसपी ने दिए जांच के निर्देश
वीडियो वायरल होने के बाद एसपी विवेक सिंह ने थाना प्रभारी को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।