
सागर की गोपालगंज थाना पुलिस ने मंदिरों की दानपेटियों से नकदी चुराने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक आदतन अपराधी लखन उर्फ गिल्ले पटेल है, जिसके खिलाफ 22 आपराधिक केस दर्ज हैं। वहीं दूसरा आरोपी मोहन रैकवार है, जिसने मां सिद्धेश्वरी धाम मंदिर में चोरी की कोशिश की थी।
चार मंदिरों की दानपेटियों से की थी नकदी चोरी
30 जून की रात अज्ञात चोरों ने न्यायालय परिसर स्थित हनुमान मंदिर, शिव मंदिर, पीटीसी ग्राउंड के सामने बीजासेन देवी मंदिर और मरही माता मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने दानपेटियों के ताले तोड़कर नकद राशि चुराई और फरार हो गए।
सीसीटीवी फुटेज खंगाले, घेराबंदी कर पकड़ा
गोपालगंज पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर तंत्र सक्रिय किया। जांच के दौरान गौरझामर निवासी लखन उर्फ गिल्ले पिता गुड्डा पटेल का नाम सामने आया। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे सरखेड़ा तिगड्डा से पकड़ा और थाने लाकर पूछताछ की, जिसमें उसने मंदिरों में चोरी करना कबूल किया। आरोपी लखन पर गौरझामर, गोपालगंज, कोतवाली, मकरोनिया और रहली थानों में 22 केस दर्ज हैं।
मां सिद्धेश्वरी मंदिर में चोरी की कोशिश करने वाला भी गिरफ्तार
वहीं 4 जुलाई की रात गोपालगंज थाना क्षेत्र स्थित मां सिद्धेश्वरी धाम मंदिर (तिली तिगड्डा) में चोरी की कोशिश की गई थी। पुलिस ने झंडा चौक निवासी मोहन पिता गोकलप्रसाद रैकवार (उम्र 50) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने भी चोरी की कोशिश कबूल की।
गोपालगंज थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि दोनों आरोपियों से अन्य मामलों को लेकर पूछताछ जारी है। पुलिस अब इनके द्वारा की गई अन्य वारदातों की भी जांच कर रही है।