
छतरपुर शहर के तमराई मोहल्ला की रहने वाली 27 वर्षीय श्यामा देवी पर रविवार को बाजार में एक अज्ञात व्यक्ति ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया। महिला फल-सब्जी बेचने का काम करती है और घटना के वक्त कांग्रेस कार्यालय के पास दुकान लगाए बैठी थी।
जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम श्यामा देवी फल बेच रही थीं, तभी एक अज्ञात युवक दुकान लगाने की जगह को लेकर विवाद करने लगा। जब महिला ने विरोध किया, तो उसने पीछे से लोहे की रॉड से सिर पर वार कर दिया।
सिर में आए 6 टांके
घटना के बाद लोगों ने उसके पति रवि कुशवाहा को सूचना दी। घायल हालत में महिला को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने सिर में 6 टांके लगाए और भर्ती कर लिया।
पुलिस शिकायत दर्ज करेगी
पति रवि कुशवाहा ने बताया कि उनकी पत्नी हर रविवार बाजार में दुकान लगाती हैं। विवाद के बाद हुए हमले की शिकायत थाने में दर्ज कराई जाएगी। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद दांगी ने बताया कि अस्पताल से जानकारी मिली है। महिला के बयान के बाद केस दर्ज किया जाएगा।