
बीना नगर में कचरा प्रबंधन व्यवस्था पूरी तरह से विफल हो गई है। पिछले छह महीनों से एफएसटीपी (फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट) से कचरा नहीं उठाया गया है। इससे वहां करीब 2700 टन कचरे का ढेर लग गया है।
नगर से रोजाना 15 से 20 टन कचरा निकलता है। नगरपालिका की अनुबंधित कंपनी एबी इन्फ्रा इस कचरे को कुरुआ गांव के पास रेल लाइन के दूसरी तरफ स्थित एफएसटीपी में डाल रही है। इस कचरे को न तो प्रोसेस किया जा रहा है और न ही हटाया जा रहा है।
सोमवार को कुरुआ गांव के लोगों ने कचरा ले जा रहे वाहनों को रोक दिया। नगरपालिका के स्वच्छता प्रभारी मुकेश तिवारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। एक घंटे की बातचीत के बाद वाहनों को खिमलासा रोड स्थित बेलई तिगड्डा की तरफ मोड़ना पड़ा। हालांकि, कलेक्टर ने पहले ही वहां कचरा डालने पर रोक लगा रखी है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस कचरे के ढेर के चलते हमारी जिंदगी नरक जैसी हो गई है। एफएसटीपी की खंतियां पूरी तरह भर चुकी हैं। कचरे को या तो खुले में फैलाया जा रहा है या फिर जलाया जा रहा है। इससे निकलने वाले धुएं और दुर्गंध से आसपास के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है।
स्वच्छता नोडल अधिकारी और उपयंत्री विवेक ठाकुर ने माना कि यह समस्या लंबे समय से चली आ रही है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को हल करने के लिए सीएमओ से चर्चा की जाएगी।