
जबलपुर में आईटीआई के हॉस्टल रहने वाली आदिवासी छात्रा ने वार्डन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कहा है कि वार्डन उसे बुर्का पहनने के लिए मजबूर कर रही है। इतना ही नहीं उसके कपड़ों को लेकर भी अपशब्द कहे गए।
छात्रा के साथ अभद्रता की जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार को एनएसयूआई के छात्रों ने हाॅस्टल में जमकर प्रदर्शन किया और वार्डन को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है। हंगामे की जानकारी मिलते ही माढ़ोताल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और हंगामे को शांत करवाया।
इधर, आईटीआई प्राचार्य ने जांच कमेटी गठित कर 3 दिन के भीतर रिपोर्ट तलब की है। तब तक के लिए वार्डन को हटा दिया गया है। छात्रा ने आईटीआई प्राचार्य को एक वीडियो भी दिया है, जिसमें वार्डन कबूल कर रही है कि उसने यह सब बात बोली थी, पर उसकी भलाई के लिए ऐस कहा था।
डिंडोरी की रहने वाली है छात्रा
शासकीय आदर्श आईटीआई के हाॅस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही एक छात्रा ने प्राचार्य को शिकायत में बताया कि वार्डन दुर्गेश्वरी नायकर द्वारा कई दिनों से टार्चर किया जा रहा है।
मैडम कहती हैं कि तुम्हारे पास कपड़े पहनने के लिए पैसे कहां से आते हैं। तुम जब भी हाॅस्टल से बाहर जाओ, तो बुर्का पहनकर जाना।
छात्रा ने आरोप लगाया कि वार्डन सभी के सामने जलील करते हुए कहा कि तुम आदिवासी लड़की डिंडोरी में रहकर पढ़ाई क्यों नहीं करती हो।
बीते कई दिनों से वार्डन रोजाना हाॅस्टल में आकर मेरी अलमारी चेक करती हैं। पूछा जाता है कि इस तरह के कपड़े कहां से लाती हो।
एनएसयूआई ने किया हंगामा
मामले की जानकारी एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को लगी तो वे बड़ी संख्या में आईटीआई सेंटर पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। एनएसयूआई ने मांग की है तत्काल ऐसी वार्डन को हटाया जाए, जो कि स्टूडेंट्स से इस तरह की बात करती है। यह अशोभनीय है।
एनएसयूआई के प्रदेश सचिव राहुल यादव ने बताया-
2 दिन पहले डिंडोरी की रहने वाली एक छात्रा ने मुझसे संपर्क किया था। बताया कि वार्डन दुर्गेश्वरी नायकर उसे बुरखा पहनने को मजबूर कर रही है। उस पर अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं। यह पूछती है कि तुम्हारे मां-बाप क्या करते हैं। तुम्हारी जरूरत के पैसे कहां से आते हैं।
बहस करने लगी, कहा-यह नहीं था मेरा मतलब
राहुल यादव का कहना है कि वार्डन के पति भी उसी छात्रावास में रहते हैं, जहां पर कि छात्राएं रहती है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को इस विषय में बात करने के लिए जब आईटीआई गए तब प्राचार्या ने वार्डन को बुलाया और पूछा तो वो बहस करने लगी।
उन्होंने वीडियो में कबूल किया कि हां उन्होंने वो सब बातें बोली थी, पर उनका मतलब यह नहीं था कि छात्रा को बुरा लग जाए।
