
सागर में रहली थाना क्षेत्र के पंडलपुर में बिजली कंपनी के ऑपरेटर के सूने मकान में चोरों ने सेंध लगाई। चोर मकान का ताला तोड़कर घुसे और घर में रखे सोने-चांदी के गहने ले भागे। वारदात सामने आते ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की है।
पुलिस के अनुसार, फरियादी सोनू पिता संजय नामदेव उम्र 28 साल निवासी वार्ड नंबर 11 पंडलपुर ने थाने में शिकायत की। शिकायत में बताया कि वह बिजली सब स्टेशन जरारा में आपरेटर का काम करता है। घर में मां और पिता रहते हैं। सुबह 9 बजे ड्यटी पर जरारा गया था। घर पर मम्मी-पापा थे। वह दोनों घर में ताला लगाकर साड़ी की दुकान पर चले गए। इसी दौरान मकान सूना होने का फायदा उठाकर चोर घर में घुसे गए। मैं वापस घर लौटकर पहुंचा तो दरवाजे का लॉक टूटा था।
अंदर जाकर देखा तो सामान फैला पड़ा था। अलमारी में रखे गहने गायब थे। वारदात में चोर घर में रखी दो सोने की अगूंठी, एक हार, पायल तीन जोड़ी, एक जोड़ी टाप्स, सोने के गुरिया, नाक की नथ, सोने की बेंदी लेकर गए हैं। वारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। एफएसएल और डॉग स्क्वॉड की टीम ने वारादातस्थल पर साक्ष्य जुटाए हैं। कुछ फिंगर प्रिंट मिले हैं। पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है।