
सागर की कैंट थाना क्षेत्र में युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक नाबालिग शामिल है। आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पुलिस के अनुसार, 7 जुलाई को थाने में सूचना मिली थी कि राजेश पिता रामप्रसाद बंसल (40) निवासी तुलसी नगर वार्ड सागर को अप्सरा टॉकीज के पास दो लोगों ने चाकू मारकर गंभीर घायल कर दिया। आरोपियाें ने राजेश के साथ मारपीट भी की, जिससे राजेश को पेट, जांघ और शरीर के हिस्सों में गंभीर चोट आई।
सूचना पर पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचा और घायल को घटनास्थल से प्राथमिक उपचार देते हुए निजी वाहन से बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। अस्पताल में घायल राजेश की ओर से अनीता सेन की शिकायत पर आरोपी कपिल बंसल और एक अन्य नाबालिग के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच में लिया।
लोकेशन के आधार पर पकड़ा
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई। इसी बीच पुलिस को आरोपियों की लोकेशन मिली। पुलिस ने आरोपी कपिल बंसल और एक नाबालिग को हिरासत में लिया। थाने लाकर पूछताछ की गई।
कैंट थाना प्रभारी रोहित डोंगरे ने बताया
हत्या के प्रयास मामले में नाबालिग समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है।