
सागर की देवरी थाना पुलिस ने शुक्रवार शाम नशे की हालत में पकड़े गए 6 युवकों का नगर में जुलूस निकाला। मुख्य मार्गों से निकाले गए इस जुलूस में नशेड़ी खुद कह रहे थे- ‘नशा करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है।’ थाना प्रभारी मीनेश भदोरिया के मुताबिक, देवरी नगर में नशे की हालत में असामाजिक तत्वों द्वारा उत्पात मचाने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं।
पुलिस ने शुक्रवार को अलग-अलग वार्डों में दबिश देकर 6 नशेड़ियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए युवकों को थाने लाकर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई। इसके बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।
पकड़े गए युवकों में अंकित उर्फ पुंडे, शुभम, दस्सू, चंद्रशेखर, अतुल, उदय प्रताप शामिल है।
स्मैक और मादक पदार्थ बेचने वालों पर भी नजर
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस द्वारा क्षेत्र में स्मैक और अन्य मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। नशे के सौदागरों और इसके सेवन करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है।
जुलूस से दिया समाज को संदेश
न्यायालय ले जाने से पहले पुलिस ने आरोपियों को नगर के मुख्य मार्गों से पैदल घुमाया। जुलूस के दौरान नशेड़ियों को नशा छोड़ने की शपथ दिलाई गई और लोगों को भी जागरूक किया गया कि वे नशे से दूर रहें।