
सागर का एलिवेटेड कॉरिडोर सुसाइड पॉइंट बनता जा रहा है। शनिवार को एक युवक ने फिर कॉरिडोर से तालाब में छलांग लगा दी। लेकिन वह जिस स्थान पर कूदा, वहां पानी कम था। जिस कारण उसकी जान बच गई। घटना देख तालाब का चौकीदार मौके पर पहुंचा और युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर एलिवेटेड कॉरिडोर पर युवक घूम रहा था। अचानक उसने तालाब में छलांग लगा दी। आसपास के लोगों ने घटना देखी तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। इसी दौरान चौकीदार तालाब में कूदा और तैरते हुए युवक को सुरक्षित तालाब से बाहर निकालकर ले आया। कोतवाली पुलिस ने इलाज के लिए युवक को अस्पताल भेजा है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि युवक पंतनगर का रहने वाला है। वह पारिवारिक कलह के चलते एलिवेटेड कॉरिडोर से तालाब में कूदा था। मामले में पुलिस ने युवक के परिवार वालों को सूचना दी है।
22 दिन में कॉरिडोर से कूदने की चौथी घटना
एलिवेटेड कॉरिडोर पर सुरक्षा जालियां नहीं होने से आए दिन कोई न कोई तालाब में कूदकर जान गंवा रहा है। पिछले 22 दिनों में कॉरिडोर से तालाब में कूदने की यह चौथी घटना है। 30 जून को एक युवती तालाब में कूदी थी। जिसे बोट क्लब के कर्मचारियों ने बचा लिया था। 20 जून को जैसीनगर क्षेत्र की रहने वाली महिला ने कॉरिडोर से तालाब में छलांग लगाई थी। लेकिन पानी कम होने से जान बच गई थी। 6 जुलाई को 45 वर्षीय व्यक्ति ने छलांग लगाई। जिसकी पानी में डूबने से मौत हो गई थी।