
पन्ना जिले के शाहनगर थाना में धुवहा नाले में तेज बहाव की चपेट में आने से एक ऑटो बह गई। इस हादसे में चार लोग बह गए। तीन लोगों ने पेड़ का सहारा लेकर अपनी जान बचाई। हालांकि एक नाबालिग बह गया। घटना 11 जुलाई 2025 शाम 7 बजे की है। आज शनिवार को रेस्क्यू के दौरान नाबालिग का शव मिला।
दरअसल, शाहनगर कला निवासी अनुज चौधरी (16) ऑटो में ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठा था। बिसानी के धुवहा नाले की पुलिया पर पानी का तेज बहाव होने से ऑटो बह गई। तीन यात्रियों ने पेड़ का सहारा लेकर अपनी जान बचाई। लेकिन अनुज तेज बहाव में बह गया।
एसडीआरएफ टीम ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
आज 12 जुलाई को सुबह 10 बजे एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। 3 घंटे की मशक्कत के बाद दोपहर 3 बजे घटनास्थल से करीब 3 किलोमीटर दूर अनुज का शव बरामद किया गया।
रेस्क्यू ऑपरेशन में कुलदीप बिलोहा, प्रेम लाल, बबलू, पंकज शिंदे, उमेश मेहता, उदित प्रकाश, अरविंद सिंह और शाहनगर डीआरसी से राजेंद्र सिंह और सुध राम की टीम शामिल थी। पुलिस ने पंचनामा और पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।