
रीवा में शुक्रवार को रेणवा नदी पार करते समय बहे 45 वर्षीय श्यामलाल कोल की तलाश में SDERF की टीम रविवार को तीसरे दिन भी जुट गई है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। श्यामलाल शुक्रवार को तेज बहाव में बह गए थे।
एसडीआरएफ प्रभारी विकास ने बताया कि घटना रमैया मार्ग की है। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंच गई थी। दो दिन से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तेज बहाव और उफनाई नदी में रेस्क्यू चुनौतीपूर्ण हो जाता है।
तेज बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ा
गुरुवार और शुक्रवार को तेज बारिश के बाद रीवा जिले की नदियां उफान पर आ गई थीं। शहरी क्षेत्र की बीहर और बिछिया नदियों समेत ग्रामीण इलाकों की छोटी नदियां भी बहाव में थीं। कई स्थानों पर पानी सड़कों और घरों में घुस गया।
जलभराव से लोग हुए परेशान
निपनिया, बांसघाट मोहल्ला, रतहरा, रानी तालाब और घोघर जैसे इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी रही। कुछ इलाकों में पानी घुटनों से ऊपर तक पहुंच गया था। कई लोग सामान समेटकर सुरक्षित स्थानों की ओर जाते नजर आए।
प्रशासन की निगरानी में हालात
कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है। कंट्रोल रूम से 24 घंटे मॉनिटरिंग हो रही है। लोगों के फोन रिसीव कर हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है। रेस्क्यू टीम ने शनिवार को भी नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन शाम तक युवक का कोई पता नहीं चल सका।