
सागर के पंडापुरा और बाघराज वार्ड के रहवासियों ने रविवार दोपहर संजय ड्राइव मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। वे वार्ड में सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे। चक्काजाम की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। समझाइश देकर लोगों को शांत कराया।
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि पंडापुरा और बाघराज वार्ड के लिए सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था। सब खुश थे कि सड़क जल्द बन जाएगी तो आवागमन में दिक्कत नहीं होगी लेकिन सड़क का निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया।
काम बंद होने पर जानकारी निकाली तो पता चला कि निर्माण एजेंसी को भुगतान नहीं किया गया है, इसलिए काम बंद किया गया है। सड़क नहीं बनने से बारिश के समय सड़क पर कीचड़ है। लोगों को आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बच्चे स्कूल जाते समय फिसलकर गिर रहे हैं। रहवासियों ने चक्काजाम कर नगर निगम प्रबंधन और सागर विधायक से सड़क निर्माण जल्द कराने की मांग की है।
प्रदर्शन के दौरान उन्होंने हाथों में तख्तियां ले रखी थी। जिन पर सड़क नहीं तो टैक्स नहीं, विधायक जवाब दो हमारी सड़क किधर है जैसे स्लोगन लिखे थे। निगम अधिकारियों के जल्द सड़क निर्माण कराने के आश्वासन के बाद लोग मानें और करीब एक घंटे बाद चक्काजाम खत्म किया।