
जबलपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया, जिसके चलते एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। घटना रविवार सुबह करीब 6 बजे की है।
हादसा उस दौरान हुआ जब बाइक सवार परियट निवासी मनीष वंशकार साथी अभिषेक कुशवाहा के साथ पनागर से ग्राम कंदराखेड़ा जा रहे थे, इसी दौरान ट्रक से उनकी बाइक टकरा गई, हादसे में अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने गंभीर घायल मुकेश को इलाज के लिए पनागर स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां हालत नाजुक होने के चलते उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पनागर थाना पुलिस ने गोसलपुर बाईपास से ट्रक को जब्त किया। हालांकि पुलिस के पहुंचते ही चालक मौके से फरार हो गया, मृतक अभिषेक प्राइवेट जॉब करता था।
पनागर थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया कि सुबह परियट निवासी अभिषेक कुशवाहा बाइक से अपने घर कंदरखेड़ा मनीष के साथ जा रहा था। इस दौरान ट्रक ड्राइवर ने ट्रक को अचानक ही राइट तरफ मोड़ दिया जिसके चलते बाइक की टक्कर हो गई। इस दौरान अभिषेक और मुकेश दूर जा गिरे।
घटना के दौरान मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने 108 की मदद से तुरंत मनीष को पनागर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने हालात नाजुक बताते हुए, इसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। इधर मौके पर अभिषेक कुशवाहा की मौत हो गई थी, जिसकी सूचना पुलिस ने परिजनों को दी है। फिलहाल पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
