
सागर जिले के ग्राम पटना बुजुर्ग से भोपाल के लिए भेजा गया 309 क्विंटल गेहूं लेकर ट्रक ड्राइवर फरार हो गया। गेहूं की कुल कीमत 7 लाख 57 हजार 50 रुपए बताई गई है। व्यापारी की शिकायत पर रहली पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक और ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।
फरियादी पदमचंद जैन, निवासी विदवास रोड सुरखी ने पुलिस को बताया कि वह अनाज का कारोबार करता है। 11 जुलाई को उसने अपने मामा ससुर मनोज जैन, निवासी पटना बुजुर्ग से 309 क्विंटल (515 बोरी) गेहूं खरीदा था। गेहूं को भोपाल की हिमांशु फ्लोर मिल, मंडीदीप भेजने के लिए जेबीडी ट्रांसपोर्ट, बहेरिया से ट्रक किराए पर लिया गया।
ट्रक नंबर RJ 11 GB 4817 को एक ड्राइवर लेकर आया, जिसने अपना नाम राजू बताया। माल लोड होने के बाद ड्राइवर को बिल क्रमांक 87 और बिल्टी क्रमांक 3175 के साथ भोपाल के लिए रवाना किया गया।
ड्राइवर से संपर्क नहीं, ट्रक भोपाल नहीं पहुंचा
12 जुलाई को फरियादी के बेटे पीयूष जैन ने जब ट्रक ड्राइवर को कॉल किया तो उसका फोन बंद मिला। इसके बाद हिमांशु फ्लोर मिल में संपर्क किया गया, जहां से जानकारी मिली कि ट्रक वहां अभी तक नहीं पहुंचा है।
जब आसपास और ट्रांसपोर्ट में पता किया गया तो ट्रक और ड्राइवर का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद 15 जुलाई को व्यापारी ने रहली थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने शुरू की जांच, लोकेशन ट्रेस हो रही
पुलिस ने ट्रक ड्राइवर राजू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ट्रक और ड्राइवर की तलाश शुरू की गई है। पुलिस मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर रही है और उसके परिजनों व संपर्कों की जानकारी जुटा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी का पता लगा लिया जाएगा।