
सागर की मोतीनगर थाना पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करते हुए मंगलवार को एक कार को पकड़ा है। कार से 16 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की गई, जिसमें बीयर सहित अन्य ब्रांड की शराब शामिल है। पुलिस ने मौके से एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ जारी है।
मोतीनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि नरयावली की ओर से स्विफ्ट डिजायर कार में बड़ी मात्रा में शराब सागर लाई जा रही है। सूचना पर थाना प्रभारी जसवंत सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम अमावली क्षेत्र में पहुंची और चेकिंग पॉइंट लगाया। कुछ देर बाद मुखबिर द्वारा बताए गए नंबर की कार आती दिखी।
तेज रफ्तार में भागने की कोशिश, घेराबंदी कर पकड़ा
पुलिस ने कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन ड्राइवर तेज रफ्तार में कार लेकर भाग निकला। पुलिस ने तुरंत पीछा कर घेराबंदी की और कुछ ही दूरी पर कार को रोक लिया। कार में सवार युवक को हिरासत में लिया गया।
16 पेटी शराब बरामद
कार की तलाशी लेने पर 16 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसमें बीयर और अन्य शराब ब्रांड शामिल हैं। आरोपी को थाने लाकर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कहां से लाई गई और कहां ले जाई जा रही थी, खुलासा जल्द
थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। शराब कहां से लाई गई और किसे डिलीवर की जानी थी, इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस मामले में और कौन-कौन शामिल हो सकता है।