
सागर जिले की देवरी विधानसभा के खमरिया ग्राम पंचायत के टपरिया टोला से पनारी को जोड़ने वाली सड़क की मांग को लेकर चल रही भूख हड़ताल प्रशासन के आश्वासन के बाद समाप्त हो गई है। तहसीलदार और थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर तत्काल मुरम डालने और बारिश के बाद सड़क निर्माण कराने का भरोसा दिलाया, जिसके बाद ग्रामीणों ने आंदोलन खत्म किया।
गांव को जोड़ने वाली यह सड़क बरसात में दलदल बन जाती है, जिससे लोगों का निकलना मुश्किल हो जाता है। बच्चों का स्कूल-कॉलेज जाना भी बंद हो गया था। ग्रामीण दो साल से इस मार्ग के निर्माण की मांग कर रहे थे, लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हुआ।
7 जुलाई से कर रहे थे भूख हड़ताल
समस्या से तंग आकर ग्रामीणों ने 7 जुलाई से गांव में ही भूख हड़ताल शुरू कर दी थी। उनका कहना था कि जब तक सड़क नहीं बनेगी, वे अनशन नहीं तोड़ेंगे। मामले की जानकारी मिलते ही तहसीलदार प्रीति रानी चौरसिया और थाना प्रभारी मीनेष भदौरिया गांव पहुंचे और बातचीत कर ग्रामीणों को समझाया।
बारिश के बाद निर्माण नहीं हुआ तो फिर आंदोलन
प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि तत्काल मुरम डलवाया जाएगा और बारिश के बाद सड़क निर्माण शुरू किया जाएगा। इस आश्वासन पर ग्रामीणों ने भूख हड़ताल खत्म की। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर बारिश के बाद भी सड़क नहीं बनी तो फिर से आंदोलन शुरू करेंगे।
